December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रत्नगर्भा फाउंडेशन ने पुलिस कर्मियों के साथ लगाए पौधे

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। रत्नगर्भा फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे हर रविवार पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत मझौलीराज थाना परिसर में पौधे लगाए गए । इस दौरान संगठन के अध्यक्ष हिमांशू मिश्र ने कहा की वृक्षों से धरती का श्रृंगार करने के क्रम में पौधे रोपित करते हुए ये हमारा 127वां रविवार है ।आगे उन्होंने ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की जन सुरक्षा के साथ पर्यावरण सुरक्षा के संकल्प के साथ कर्तव्यपथ पर डटे हुए आप सभी पुलिसकर्मियों का प्रकृति प्रेम देखकर मन आह्लादित है। इस दौरान संगठन के पुनीत श्रीवास्तव, शैलेंद्र  सिंह , सनी श्रीवास्तव, कुलदीप , प्रदीप मौर्य, स्वप्निल ,सोनू , आदि मौजद रहे ।