पटना/बख्तियारपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बख्तियारपुर अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में अपराधियों ने एक ही परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस वारदात में इंगलेश यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता कुलदीप यादव, पत्नी क्रांति देवी, भाई कांग्रेस यादव और भतीजा राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों का इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि इंगलेश यादव ने हाल ही में नया ट्रक खरीदा था और शनिवार को अपने परिजनों के साथ पूजा करने गए थे। लौटते समय घर पहुंचने से पहले ही घात लगाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव फोरलेन पर रखकर जाम कर दिया, जिससे करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर डीएसपी-2 अभिषेक सिंह और सालिमपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और समझाने के बाद जाम समाप्त कराया।

पुलिस का कहना है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेजा गया है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।