August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रामगांव पुलिस ने मूर्ति चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )थाना रामगांव पुलिस ने मूर्ति चोरी की घटनाओं में लिप्त एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 04 चोरी की गई मूर्तियां, 03 मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में मंदिरों से मूर्तियां चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। इन घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर थाना रामगांव पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह के 04 सदस्यों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से विभिन्न मंदिरों से चोरी की गई कुल 04 प्रतिमाएं, चोरी में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिल और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

एएसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और बरामद मूर्तियों को संबंधित मंदिरों को वापस सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में मूर्ति चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा।