
कुशीनगर- (राष्ट्र की परम्परा) व्यक्ति जहाँ अपने सकारात्मक सोच के चलते सर्वसमाज को अभिसिंचित करने के साथ ही उनके भविष्य को संवारने के लिए ऐसे कृत्य कर जाता है जिसके चलते वह समाज में आदरणीय व अमर हो जाता है इन्हीं व्यक्तियों में से एक स्व0 रमाशंकर सिंह थे जिनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गये योगदान से आज विपन्न छात्र भी लाभान्वित हो रहे हैं।
उक्त बातें रविवार को निकटवर्ती ग्राम खिरियाँ निवासी व स्थानीय इंटरमीडिएट कालेज के पूर्व प्रबन्धक रमाशंकर सिंह की 9 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पारसनाथ महाविद्यालय के प्रबन्धक व भाजपा नेता राधेश्याम पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कही।उन्होंने कहा कि स्व0 रमाशंकर सिंह दूरदर्शी सोच के एक धनी शख्सियत थे जिसके चलते वह समाज में आज भी सम्मान के साथ याद किए जाते हैं।ग्राम सभा दोघरा के पूर्व प्रधान नन्दलाल तिवारी ने अपने सम्बोधन में स्व0 रमाशंकर सिंह को एक सरल व अनुशासित व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह हमेशा दिखावटीपन के बजाय साधारण जीवन जीने में विश्वास रखते थे। स्व0 रमाशंकर सिंह के ज्येष्ठ सुपुत्र व वर्तमान में विद्यालय के प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने भरे गले से अपने पिता को याद करते हुए उन्हें एक आदर्श पिता व कुशल संरक्षक बताते हुए उनके द्वारा स्थापित मापदंडो पर चलने का भरोसा दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने स्व0 रमाशंकर सिंह के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस दौरान रवि प्रतापसिंह, भानुप्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह,प्रधानाचार्य सी पी चौधरी,महेन्द्र कुमार,उपेन्द्र सिंह, मदन तिवारी,जितेन्द्र तिवारी, कमलेश राव गौतम, नागेन्द्र तिवारी, शक्तिप्रकाश दीक्षित, सुरेश शाही सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार