Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरामलीला शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ राम लीला मंचन

रामलीला शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ राम लीला मंचन

शोभायात्रा पर लोगो ने की पुष्प वर्षा, 10 दिवसीय रामलीला मंचन का हुआ शुभारंभ

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। शारदीय नवरात्रि पर श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामलीला कमेटी (रजि0) की ओर से श्री रामलीला महोत्सव के शुभारंभ के अन्तर्गत नगर के पंचायती मन्दिर से शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल के नेतृत्व में निकाली गई।यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो घंटाघर ,चौक बाज़ार, पीपल तिराहा, मीराखेलपुरा, गुदड़ी, काजीपुरा,बशीरगंज होते हुए मंचन स्थल राम लीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई।मुख्य मार्गो पर शोभायात्रा में देवी देवता स्वरूप लॉग आकर्षण का केन्द्र रहे।बहराइच की सबसे पुरानी रामलीला महोत्सव का यह 119वां वर्ष है।शोभायात्रा में शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी की ओर से झिंगहाघाट स्थित रामलीला मैदान में रामलीला मंचन से पूर्व नगर के प्रमुख मार्गों पर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें देवी देवताओं के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों ने शहरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस वर्ष मथुरा वृन्दावन के मशहूर कलाकार रामचरित्र का मंचन करेंगे ।छावनी चौराहा पंचायती मन्दिर से शुरू हुई शोभायात्रा का जगह-जगह पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भव्य रथ पर प्रभु श्रीराम की अलौकिक छवि जनमानस का मन मोह रही थी।शोभायात्रा राम लीला मैदान पहुंचकर वहां भगवान के स्वरूपों का तिलक,चन्दन करके आरती उतारी गई।शोभायात्रा में कमेटी के अध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल , राधारमण यज्ञसैनी, कमल शेखर गुप्ता, संतोष अग्रवाल, जय जय अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, राहुल रॉय,श्रवण शुक्ला,विनय जैन पिन्टू , श्रवण यज्ञसेनी,के के मिश्र,मुरारी श्रीवास्तव,आनन्द गुप्ता,के के सक्सेना,अंशुमान यज्ञसैनी,मुकुट बिहारी तिवारी ,उत्कर्ष श्रीवास्तव,रामजी शुक्ला,अमित शर्मा,दाऊ जी सोनी,श्रवण शुक्ला,अजय सिंह सहित सैकड़ो रामभक्त मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments