July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राम जानकी मार्ग को सभी वाहनों के लिए 18 नवंबर से खोला जाएगा


देवरिया (राष्ट्रीय परंपरा)अधिशासी अभियंता (एनएच) नूर मोहम्मद ने बताया कि रामजानकी मार्ग (NH-227A) पर स्थित कपरवार सेतु को जोक विगत कुछ दिनों पहले से वाह आज आने की स्थिति के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था उसे मरम्मत करा दिया गया है और पुनः भारी/लोडेड और चार पहिया वाहनों के लिए दिनांक 18 नवम्बर की प्रातः 7:00 बजे से (ओवर लोडेड वाहनों को रोकते हुए) खोला जायेगा।

विगत अक्टूबर माह से आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए बंद किया गया था।