Wednesday, January 28, 2026
HomeUncategorizedअन्य खबरेराम जानकी मार्ग को सभी वाहनों के लिए 18 नवंबर से खोला...

राम जानकी मार्ग को सभी वाहनों के लिए 18 नवंबर से खोला जाएगा


देवरिया (राष्ट्रीय परंपरा)अधिशासी अभियंता (एनएच) नूर मोहम्मद ने बताया कि रामजानकी मार्ग (NH-227A) पर स्थित कपरवार सेतु को जोक विगत कुछ दिनों पहले से वाह आज आने की स्थिति के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था उसे मरम्मत करा दिया गया है और पुनः भारी/लोडेड और चार पहिया वाहनों के लिए दिनांक 18 नवम्बर की प्रातः 7:00 बजे से (ओवर लोडेड वाहनों को रोकते हुए) खोला जायेगा।

विगत अक्टूबर माह से आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिए बंद किया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments