April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रामभक्त पुजित अक्षत लेकर एक लाख परिवारों तक पहुंचे

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) रामजन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अक्षत अभियान की जिला टोली ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से एक लाख से अधिक परिवारों तक अक्षत लेकर घर घर पहुंचे।जिला संयोजक अवनिंद्र जी ने बताया कि जिले स्तर पर टोली के निर्देशनुसार प्रत्येक खंडो मे टोली बनाई गयी है और खंडो मे प्रत्येक न्याय पंचायत मे टोली बनाकर प्रत्येक गाँवो तक अक्षत पहुंचाया गया है।प्रत्येक गांव मे कार्यकर्ता अपनी टोली के साथ प्रतिदिन अक्षत वितरण कर सभी से अयोध्या दर्शन एवं 22 जनवरी को दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे है।नगरो मे प्रतिदिन प्रत्येक बस्तियों मे राम टोली प्रत्येक दिन घर घर घूम रही है।भुजौली कालोनी,देवरिया खास,पुरवा,राघव नगर,न्यू कालोनी,देवरही, रामनाथ देवरिया मे रोज सुबह शाम प्रभात फेरी निकल कर घर घर अक्षत वितरित किया जा रहा है।देवरिया जिला विभाग एवं प्रांत के सभी दायित्वधारी कार्यकर्ता इस पुनीत कार्य को गतिमान करने मे लगे है।सभी अनुशंगी संगठन इस जागरण का कार्य करते हुए अक्षत वितरण कर रहे है।हम सभी मिलकर 15 जनवरी तक सभी परिवारों तक पहुंच जाएंगे।12 जनवरी को वाहन यात्रा का कार्यक्रम हैजो पूरे देवरिया घूमकर जन जागरण का कार्य करेगा।