देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के रामपुर कारखाना विकास खंड अन्तर्गत ग्राम सिधुआ में एम जी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राखी सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर अपने स्नेह, सम्मान और आभार का प्रतीक प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीपक पाठक ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और कर्तव्य निष्ठा से परिचित कराना था। उन्होंने कहा कि “यह केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि बच्चों को यह समझाने का अवसर है कि बच्चों के मन में आपसी भेदभाव छोड़ कर प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ ही अनुशासन और कृतज्ञता के भाव को जागृत करता है। “यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है।
उन्होंने कहा कि ये त्योहार केवल हिंदू का नहीं बल्कि मुस्लिम भाइयों का भी त्योहार है एक बार की बात है मेवाड़ की रानी कर्णावती ने जब गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह से युद्ध के दौरान अपनी रियासत को असुरक्षित पाया तब उन्होंने मुगल शासक हुमायूं को एक राखी और मदद का संदेश भेजा। हुमायूं ने राखी को स्वीकार किया और अपनी बहन का मान रखते हुए सेना लेकर मेवाड़ की ओर रवाना हुए और उनके राज्य को बचाया था।
वहीं महाभारत की कथा के अनुसार जब कौरवों की भरी सभा में द्रौपदी का चीर हरण करने के लिए दुस्साशन ने उसकी साड़ी खींचनी शुरू तब द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण को करुण भाव से पुकारा। फिर क्या था भरी सभा में वो हुआ जिसे देख हर कोई अचंभित था। भक्तों की करुण पुकार सुनकर प्रस्तुत होने वाले श्रीकृष्ण न केवल प्रकट हुए बल्कि द्रौपदी की लाज भी बचाई। दुस्साशन द्रौपदी की साड़ी तो खींचता लेकिन एक तरफ से वह साड़ी खींचता और द्रौपदी की साड़ी बढ़ती जाती। यह श्रीकृष्ण की कृपा ही थी कि द्रौपदी की साड़ी बढ़ती ही जाती। द्रौपदी ने श्रीकृष्ण की उंगली पर जो अपनी साड़ी का छोटा सा भाग फाड़कर बांधा था चीरहरण के समय श्रीकृष्ण ने साड़ी के उस भाग ऋण उतारा था वो भी कई गुणा करके। इस तरह ने भगवान श्रीकृष्ण ने द्रौपदी की लाज बचाई और उसकी रक्षा करने के अपने वचन का मान रखा।
बच्चों का यह प्रेम जिम्मेदारियों के प्रति और अधिक प्रेरित करता है। विद्यालय परिवार उम्मीद करता है कि आप सभी छात्र छात्राओं से यह संबंध आगे भी इसी भावनात्मक और स्नेहिल रूप में बना रहेगा। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका आसमा खातून का सहयोग काफी सराहनीय रहा। इस दौरान उजाला प्रसाद, सोनम कुमार उजाला कुमारी, अदिति कुमारी अरबाज अंसारी, विपिन कुमार, जावेद अंसारी, सुंदरम कुमार, प्रिंस यादव, सिफा खातून, शनि कुमार, आसिया खातून, सिफरत खातून, आयुष यादव, प्रिन्स यादव, समद अंसारी, जाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे।
More Stories
गुरारू बाजार में तेल गोदाम हादसे में तीन मजदूरों की मौत, सड़क जाम के बाद मुआवजे का आश्वासन
पुलिस मुठभेड़, कुख्यात लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, पांच सहयोगी हिरासत में
सूखे नशे की तस्करी का भंडाफोड़, महिला सहित तीन गिरफ्तार