
सिटीजन संस्था ने की लापता व्यक्ती की छानबीन की मांग,
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा )जनपद आजमगढ़ के गुसडी़ गांव पोस्ट नंदा के रहने वाले राजू हुसैंन नामक व्यक्ती वाराणसी कैंट स्टेशन से लापता हो गए है। वाराणसी से घर नहीं पहुंचने पर उनकी पत्नी काफी परेशान व चिंतित है उन्हे डर है की कही उनके पति के साथ तो कोई अप्रिय घटना तो नही घटित हो गई है ।उनकी पत्नी का कहना है कि राजू हुसैन हैदराबाद मे रहकर अपना व अपने परिवार का उदर निर्वाह चलाते थे वह जब हैदराबाद से निकले थे तो वह अपने पत्नी के संपर्क मे थे लेकिन वाराणसी कैंट स्टेशन से उनका संपर्क टूट गया और वह वहा से गायब हो गये है।
जब वह अपने घर गुसड़ी नही पहुचे तो पत्नी परेशान होकर खोजबीन करने लगी। वही किसी अनहोनी की आशंका में पता करने के लिए वह मुंबई सिटीजन संस्था के अध्यक्ष मासुम अली से संपर्क किया। वही मासुम अली ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की छानबीन के लिए अनुरोध किया है और बताया कि लापता व्यक्ति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
More Stories
संवेदनशील होकर समस्याओं का जमीनी स्तर पर निस्तारण करें-ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट
ऑपरेशन कब्जा मुक्त के तहत कार्यवाही शुरू
गौआश्रय के निराश्रित पशुओं के साथ मनाया होली