
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में कुलपति प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व में हीरक जयंती समारोह के अंतर्गत मौखिक, पोस्टर, वर्किंग मॉडल और रंगोली प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया।
विशेष अतिथि वित्त अधिकारी जय मंगल राव ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि फार्मासिस्ट अब स्वास्थ्य संवर्धन और रोग निवारण में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
संस्थान के निदेशक प्रो. अमित कुमार निगम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शोध और नवाचार के माध्यम से फार्मेसी के क्षेत्र में भारत 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस आयोजन की सफलता में डॉ. सरिता, डॉ. विशाल, आशीर्वाद, अनुराग और सनोबर की विशेष भूमिका रही, जिनकी मेहनत और समर्पण से कार्यक्रम का सुचारू संचालन हुआ।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने निभाया वादा, महाकुंभ ड्यूटी करने वाले परिवहनकर्मियों को मिला 10-10 हजार रुपये का बोनस
चन्द्रशेखर की जेल डायरी जरूर पढ़े नई पीढ़ी, चरित्र से प्रेरणा भी ले: सुरेश कुमार खन्ना
धूम धाम से मनाइनर व्हील क्लब देवरिया सेंट्रल का स्थापना दिवस