देहरादून।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड में मंगलवार को हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला बरसाती नाले में बहकर लापता हो गई।
प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश