उत्तराखंड में बारिश का कहर: महिला और बच्चे की मौत, एक महिला लापता - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तराखंड में बारिश का कहर: महिला और बच्चे की मौत, एक महिला लापता

देहरादून।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तराखंड में मंगलवार को हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला बरसाती नाले में बहकर लापता हो गई।

प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है।