July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे का सुरक्षा अभियान

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 21 नवम्बर, 2023 को गाड़ी संख्या 20503 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को सुरेमनपुर- बलिया के मध्य गाड़ी से 01 ट्राली बैग लावारिस हालत में मिला, जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी को सुपुर्द किया गया।
21 नवम्बर,2023 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ स्टाफ को गश्त के दौरान मऊ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर यात्री का छूटा एक ट्राली बैग लावारिस हालत में मिला, जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मऊ पर जमा किया गया । यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया । 21 नवम्बर,2023 को उप निरीक्षक/अपराध आसूचना शाखा रेलवे सुरक्षा बल,वाराणसी स्टाफ द्वारा चेकिंग व निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या-20942 से 84 अदद् ब्लू नीर कम्पनी का अमानक पानी की बोतल लावारिस हालत में मिली, जिसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट औड़िहार को सुपुर्द किया गया ।