
देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मंगलवार, 9 अगस्त 2025 को देवरिया जनपद के भटनी खण्ड के नूनखार रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। छपरा से गोरखपुर जा रही नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15105) का इंजन अचानक डिब्बों से अलग होकर आगे निकल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही ट्रेन नूनखार स्टेशन पर पहुंची, अचानक इंजन डिब्बों से कटकर आगे बढ़ गया जबकि ट्रेन के सभी डिब्बे स्टेशन पर ही खड़े रह गए। इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग भयभीत हो उठे। गनीमत रही कि यह घटना स्टेशन पर हुई और गति बहुत तेज नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
रेलवे अधिकारियों को मामले की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। तकनीकी टीम को मौके पर भेजकर इंजन और डिब्बों को दोबारा जोड़ा गया। इस घटना के चलते ट्रेन का संचालन करीब एक घंटे प्रभावित रहा।
सूत्रों का कहना है कि यह घटना कपलिंग (इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाली व्यवस्था) में तकनीकी खराबी के कारण हुई है। फिलहाल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यात्रियों ने राहत की सांस ली कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस तरह की घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ट्रेन : नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस (15105) रूट : छपरा से गोरखपुर स्थान : नूनखार स्टेशन, देवरिया भटनी खण्ड तिथि : मंगलवार, 9 अगस्त 2025 घटना : इंजन डिब्बों से अलग होकर आगे चला गया, बड़ा हादसा टला, जांच शुरू हो गई।