भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय, जसीडीह समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
सावन महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने एर्नाकुलम से पटना के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार दोनों ओर से चलाई जाएगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह विशेष ट्रेन देवघर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को राहत देगी, जो दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में बाबा बैद्यनाथ धाम आते हैं। ट्रेन का ठहराव जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होगा, जिससे झारखंड और बंगाल के रास्ते बिहार पहुंचने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

आसनसोल मंडल की ओर से जारी जानकारी में बताया गया कि यह ट्रेन अस्थायी रूप से चलाई जा रही है, लेकिन यदि यात्रियों की संख्या अधिक बनी रहती है तो इसे आगे भी जारी रखने पर विचार किया जाएगा।

प्रमुख विशेषताएं:

रूट: एर्नाकुलम – पटना (दोनों ओर से)

आवृत्ति: सप्ताह में एक बार

मुख्य ठहराव: जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर आदि