October 6, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जीआरपी थाना देवरिया द्वारा रेलवे ट्रैक सतर्कता अभियान

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)ट्रैक से छेड़छाड़ के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेलवे लखनऊ/प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीणा के द्वारा रेलवे स्टेशन, ट्रेनो में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व रेलवे ट्रैक पर हो रही अराजक तत्वों द्वारा घटित घटनाओं के रोकथाम हेतु पुलिस उपाधीक्षक बलिया सविरत्न गौतम के पर्यवेक्षण में दिनांक 01-10-2024 को पूर्व में ट्रेन नम्बर 19602 के जनरल कोच में पत्थरवाजी करने वाले संदेही को जीआरपी थाना देवरिया पर बुलाकर पूछ-ताछ किया गया। पूछ-ताछ पर उसने बताया कि लगभग 02 माह पूर्व वह अपने दोस्तो को ट्रेन नम्बर 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढाने आया था। ट्रेन में भीड़-भाड़ होने के कारण मैं और मेरे दोस्त ट्रेन में नहीं बैठ पा रहे थे। जिससे मेरे द्वारा ट्रेन के शीशे को तोड़ दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में आरपीएफ देवरिया द्वारा रिपोर्ट लिखकर मेरा चालान किया गया था। पूछ-ताछ का तस्करा अंकित किया गया। तत्पश्चात् जीआरपी थाना देवरिया प्रभारी निरीक्षक सुधाकर उपाध्याय प्रभारी आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक आस मोहम्मद के संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन गौरीबाजार एवं बैतालपुर के मध्य रेलवे किनारे स्थित गांव भगुआ थाना गौरीबाजार रेलवे ट्रैक के आसपास वाले स्थानों पर बसे संभ्रांत लोगों, ग्राम प्रधानो में जाकर रेलवे ट्रैक के प्रति लोगों को जागरुक किया गया । रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को सुनियोजित करने हेतु आरपीएफ व जीआरपी द्वारा विभिन्न तरीकों से भी अवगत कराया गया साथ ही साथ रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करने पर आरपीएफ द्वारा विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दंडित करने के नियमों से भी अवगत कराया गया। यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता करने व रेलवे संपत्ति की सुरक्षा हेतु जनमानस मानस के सहभागिता से भी लोगों को अवगत कराया गया । छात्रों को रेलवे ट्रैक सुरक्षा से अवगत कराते हुए उनको ट्रैक प्रहरी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया गया । जिससे रेलवे ट्रैक के साथ साथ यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराकर उनकों सुखद यात्रा करने में हम सभी योगदान दें सके।