October 6, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर दृष्टि बाधित बच्चों मे वितरण किया भोजन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित आदर्श बाबा चुनमुन पाण्डेय जनमानस सेवा संस्था के संस्थापक पण्डित बृजेश पाण्डेय के मार्गदर्शन द्वारा, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पितृ विसर्जन के पावन पर्व कि पूर्व संध्या पर बाबा चुनमुन पाण्डेय कि स्मृति मे, नार्मल पुलिस चौकी समीप दृष्टि बाधित बच्चों के छात्रावास मे भोजन पैकट व पानी का वितरण कर दोनो महान विभूतियों कि कृतियों को स्मरण किया गया।
संस्था के संचालक व अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा दृष्टवाधित बच्चों मे भोजन पैकेट, प्रसाद, पानी आदि का वितरण कर बापू की जयंती व बाबा को नमन कर पितृपक्ष मे श्रद्धाँजलि दिया गया। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि बापू को स्मरण कर उनके कृतियों को नमन करके देश के प्रति सच्ची भावना को प्रकट करने का माध्यम है तो पितृपक्ष मे अपने पितृजनों को स्मरण कर आशिर्वाद लेने तथा उनके सम्मान मे जरुरतमंदों की सेवा करना सतकर्म की प्रेरणा देता है. संस्था के द्वारा भोजन वितरण नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करता है जिसके प्रति सदैव हम सभी पूर्ण निष्ठा के साथ समर्पित रहते है. डाक्टर एहसान साहब ने कहा कि पितरों के प्रति सबसे अच्छा श्रद्धांजलि का रास्ता है जरुरतमंदों को भोजन कराना जिससे पितर तृप्त होकर हमे आशिर्वाद दें।
भोजन वितरण मे शरद सिंह, दीपक भारती अखिलेश मल्ल, राजकुमार जायसवाल आदि लोगों का सहयोग रहाl

इस दौरान मुख्य रुप से सचिव राहुल मिश्रा, उर्दू बोर्ड उ.प्र. के सदस्य डाक्टर एहसान अहमद साहब, समाजसेवी आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, संजय चौधरी, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।