
नालंदा(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को नालंदा पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। जिले के कोने-कोने से आए कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए “राहुल गांधी जिंदाबाद” और “कांग्रेस पार्टी अमर रहे” के नारों से वातावरण गूंजाते रहे।
गिरियक प्रखंड के सैदपुर गांव में जैसे ही राहुल गांधी पहुंचे, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव की गलियां, चौक-चौराहे और सड़कें कांग्रेस समर्थकों से भर गईं। हजारों की संख्या में जुटी जनता ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ उनका स्वागत किया।
स्थानीय नेताओं ने इस यात्रा को लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा का अभियान बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को जागरूक करने में बड़ी भूमिका निभा रही है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नया उत्साह प्रदान कर रही है।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार