रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बूथ स्तर से लेकर जिले की दिशा तय करने वाली बैठकों में सक्रिय भागीदारी करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी 10 सितंबर को हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। यहां वे बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन को मज़बूत करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा प्रजापति समाज के लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जानेंगे। इसी दिन वे गोरा बाज़ार चौराहे पर स्थापित अशोक स्तंभ का लोकार्पण भी करेंगे।

अगले दिन 11 सितंबर को राहुल गांधी जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की जाएगी। दिशा की बैठक समाप्त होने के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट जाएंगे।

राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। पार्टी संगठन इसे क्षेत्रीय राजनीति और आगामी रणनीति के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।