Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedताराचंडी मंदिर से राहुल गांधी का ‘हल्ला बोल’ अभियान, 30 अगस्त तक...

ताराचंडी मंदिर से राहुल गांधी का ‘हल्ला बोल’ अभियान, 30 अगस्त तक कवर होंगे 90% जिले

सासाराम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी 14 अगस्त से बिहार में अपने चुनावी अभियान का आगाज़ करेंगे। इसकी शुरुआत सासाराम के प्रसिद्ध ताराचंडी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना के साथ होगी। 30 अगस्त तक चलने वाली यह यात्रा राज्य के लगभग 90% जिलों को कवर करेगी। ‘हल्ला बोल’ नामक इस अभियान का फोकस NDA की नीतियों, चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाने के साथ-साथ हिंदू वोट बैंक में पैठ बनाने पर है।

गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मंदिर शिलान्यास कर NDA का प्रचार शुरू किया था। उसी तर्ज पर राहुल गांधी भी धार्मिक स्थल से अपनी यात्रा का आगाज़ करेंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम राज्य की 80% बहुसंख्यक हिंदू आबादी को साधने की रणनीति का हिस्सा है।

राहुल गांधी का मुख्य एजेंडा SIR—संविधान, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार—होगा। कांग्रेस का आरोप है कि NDA सरकार ने इन तीनों क्षेत्रों में बिहार को पीछे धकेला है। विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) को विपक्ष के खिलाफ साजिश बताते हुए वे जनता के सामने तथ्य रखेंगे।

चुनावी प्रचार यात्रा रूट-
ताराचंडी मंदिर (सासाराम) → औरंगाबाद → गया → नवादा → किशनगंज → मिथिलांचल।
अवधि: 14 से 30 अगस्त तक
कवरेज: जनसभाएं, संवाद कार्यक्रम और रैलियों के माध्यम से 90% जिलों तक पहुंच।

पिछले चुनावों में कमजोर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस इस बार आक्रामक रुख अपना रही है। 1990 के बाद से RJD के सहारे राजनीति कर रही कांग्रेस अब अपने दम पर जनाधार बढ़ाने की कोशिश में है। दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में हार के बाद यह यात्रा पार्टी के लिए सिर्फ प्रचार नहीं, बल्कि राजनीतिक संजीवनी का मिशन मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments