Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedमतदाता सूची पुनरीक्षण पर राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला


कहा- “चुनाव आयोग वोट चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया”, पूछा- क्या अब यह भाजपा की ‘चुनावी चोरी शाखा’ बन गया है?

नई दिल्ली/पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर “वोट चुराने” की साजिश की जा रही है, और इसमें खुद चुनाव आयोग संलिप्त नजर आ रहा है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “चुनाव आयोग बिहार में वोट चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। क्या वह अब भाजपा की ‘चुनावी चोरी शाखा’ बन गया है?” उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के जरिए विपक्ष के वोटरों को मतदाता सूची से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

राहुल का यह बयान उस वक्त आया है जब बिहार में चुनाव आयोग 22 वर्षों बाद मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण करा रहा है। आयोग का कहना है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची से डुप्लिकेट नामों और अपात्र प्रविष्टियों को हटाना तथा नए पात्र मतदाताओं को जोड़ना है।

चुनाव आयोग की सफाई
चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। आयोग का दावा है कि इस अभियान से लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक निष्पक्ष तथा सटीक बनेगी। सभी राजनीतिक दलों और नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए आयोग ने कहा कि अगर किसी को प्रक्रिया पर आपत्ति है तो वह निर्धारित समयसीमा में शिकायत कर सकता है।

राजनीतिक गलियारों में हलचल
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस जहां चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठा रही है, वहीं भाजपा ने राहुल गांधी के बयान को “जनता को भ्रमित करने वाला” करार दिया है। भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस को चुनावी हार सामने दिख रही है, इसलिए वह इस तरह के आधारहीन आरोपों का सहारा ले रही है।

विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया
बिहार में इस गहन पुनरीक्षण के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त तक बूथ लेवल पर मतदाता सूची का मिलान, संशोधन और नाम जोड़ने/हटाने का कार्य किया जाएगा। इसमें बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments