Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedभागलपुर पहुंचे राहुल गांधी, बोले- भाजपा और चुनाव आयोग वोट चोरी कर...

भागलपुर पहुंचे राहुल गांधी, बोले- भाजपा और चुनाव आयोग वोट चोरी कर लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत शुक्रवार शाम भागलपुर पहुंचे। इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा वोट चोरी कर लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की साजिश कर रही है।

राहुल गांधी ने युवाओं की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने उनके लिए सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। “जब परीक्षा होती है तो प्रश्नपत्र लीक हो जाता है और अगर पास भी कर लो तो नौकरी ही नहीं मिलती,” उन्होंने कहा। नोटबंदी, अग्निवीर योजना और किसानों के खिलाफ लाए गए कानूनों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों, किसानों और युवाओं को मिटाने का काम कर रही है।

सभा में राहुल गांधी ने अयोध्या के रहने वाले एक अग्निवीर जवान अमरनाथ को मंच पर बुलाया और कहा कि ड्यूटी के दौरान उनका एक हाथ जख्मी हो गया, लेकिन सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही।

राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी यात्रा में उमड़ रही भीड़ इस बात का संकेत है कि बिहार के लोग वोट चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के बाद भाजपा की मंशा अब बिहार में वोट चोरी करने की है।

राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी सभा को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

आज यात्रा का छठा दिन था, जिसकी शुरुआत मुंगेर से हुई और रात का विश्राम नवगछिया (भागलपुर) में होगा। यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 16 दिनों में लगभग 20 जिलों से गुजरते हुए करीब 1,300 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments