Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedराहुल गांधी को एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले...

राहुल गांधी को एमपी-एमएलए कोर्ट से राहत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले में मिली जमानत

धनबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट ने बुधवार को बड़ी राहत दी है। अदालत ने उन्हें 2018 की एक चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े मामले में जमानत दे दी।

यह मामला राहुल गांधी द्वारा वर्ष 2018 में एक जनसभा के दौरान अमित शाह पर की गई कथित टिप्पणी से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर शाह की पूर्ववर्ती आपराधिक छवि का हवाला दिया था। इस बयान को लेकर स्थानीय भाजपा नेता की शिकायत पर चाईबासा कोर्ट में मामला दर्ज हुआ था।
राहुल गांधी बुधवार को व्यक्तिगत रूप से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन ने चाईबासा में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। चाईबासा शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई और कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा चाक-चौबंद रही।

प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए थे। टाटा कॉलेज मैदान में विशेष हेलीपैड बनाकर राहुल गांधी को रांची से हेलीकॉप्टर द्वारा लाया गया।

पहले मंगलवार को राहुल गांधी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने नेमरा गांव (रामगढ़ जिला) पहुँचे थे। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और सोरेन परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
राहुल गांधी की चाईबासा उपस्थिति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कई स्थानीय नेता और समर्थक कोर्ट के बाहर जुटे और उन्होंने ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए।
कोर्ट ने राहुल गांधी को मामले में जमानत प्रदान करते हुए अगली सुनवाई की तारीख नियत कर दी है। हालांकि, कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, यह मामला अब लंबी प्रक्रिया में जा सकता है।

राहुल गांधी को चाईबासा कोर्ट से मिली जमानत ने कांग्रेस को फिलहाल राहत दी है। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम ने झारखंड की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है। आने वाले दिनों में इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments