Friday, November 21, 2025
HomeNewsbeatग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण, योजनाओं की दी...

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण, योजनाओं की दी गई जानकारी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बघऊच में आज ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यन ने की। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
चौपाल में पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, वृद्धावस्था पेंशन, आवास योजना, राशन वितरण, सड़क मरम्मत, जाति व आय प्रमाण पत्र बनाने से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं। अधिकारियों ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि अन्य शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक अंजली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आनंद कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जनधन योजना तथा वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और आवेदन प्रक्रिया भी समझाई गई। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की सहभागिता उत्साहजनक रही। कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन और ग्रामीण जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और त्वरित समस्या निस्तारण को नई गति मिली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments