Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedबांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठे सवाल, अमेरिका ने भी जताई...

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर उठे सवाल, अमेरिका ने भी जताई नाराजगी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के खिलाफ दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था कडी


नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा हत्या के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

Ani की सौजन्यसे x वीडियो

ये भी पढ़ें – कड़ाके की ठंड में बेसहारा जिंदगियों पर कहर, तंत्र की संवेदनाएं जमीं

न्यूज एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में देखा गया कि सैकड़ों की संख्या में लोग उच्चायोग के पास एकत्र हुए। उनके हाथों में बैनर और पोस्टर थे, जिन पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले रोकने की मांग लिखी हुई थी। प्रदर्शन के दौरान “हिंदू हत्या बंद करो” और “युनूस सरकार होश में आओ” जैसे नारे लगाए गए।

ये भी पढ़ें – सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर तीन स्तर की बैरिकेडिंग की गई और दिल्ली पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी गई।
विहिप और बजरंग दल का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, उनके धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं और प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। इसी के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया गया था।

ये भी पढ़ें – हापुड़ की नवीन मंडी में आग का तांडव, सब्जी मंडी के पास तीन दुकानें जलकर खाक

इस बीच, अमेरिका के सांसदों ने भी बांग्लादेश में हिंदू व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या की कड़ी निंदा की है। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए बांग्लादेश सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई, जवाबदेही तय करने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती अस्थिरता और हिंसा गंभीर चिंता का विषय है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments