
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देशभर में विश्वविद्यालय परिसरों में महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एमबीबीएस की एक छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट की कोशिश के आरोप में बीएचयू के तीन पूर्व छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
काशी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल के अनुसार, घटना उस समय हुई जब छात्रा अपनी सहेलियों के साथ पुस्तकालय से छात्रावास लौट रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने कथित तौर पर रास्ता रोककर छात्रा से छेड़छाड़ की और उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया।
छात्रा की एक साथी ने तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी तथा लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
डीसीपी बंसवाल ने बताया कि तीनों आरोपी बीएचयू के पूर्व छात्र हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब ओडिशा में एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की घटना और कोलकाता समेत देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों ने उच्च शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान