Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबड़े मंदिरों के प्रसाद की गुणवत्ता की जांच हो: राजाभाऊ सोनटक्के

बड़े मंदिरों के प्रसाद की गुणवत्ता की जांच हो: राजाभाऊ सोनटक्के

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l हिंदू राष्ट्र सेवा संगठन महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री से देश के बड़े मंदिरों के अलावा महाराष्ट्र के मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता जांच करने की मांग की है।
गौर तलब हो की विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी के मंदिर में लड्डुरूपी प्रसाद की खराब गुणवत्ता और पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल की बात सामने आने पर संपूर्ण देश के हिंदुओ में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
सोनटक्के के अनुसार यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सवाल है। सोनटक्के ने मांग की है की कश्मीर के वैष्णो माता मंदिर, गोहाटी कामाख्या देवी मंदिर, उत्तरप्रदेश के विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी मंदिर, मध्य प्रदेश में मैहर माता मंदिर,उज्जैन मंदिर के साथ साथ महाराष्ट्र के शिरडी साई बाबा मंदिर, पंढरपुर स्थित विठ्ठल मंदिर, कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर ,त्रयंबकेश्वर मंदिर, तुलजापुर स्थित भवानी मंदिर, और प्रमुख मंदिर के प्रसाद की गुणवत्ता की जांच की जाय। हिंदू राष्ट्र सेवा संगठन महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के का यह भी कहना है की है की “जनभावना को ध्यान में रखकर साथ ही श्रद्धालुओं की भावना को किसी प्रकार की ठेस न पहुंचे उसे ध्यान में रखकर सरकार को जरूर यह निर्णय लेगी।”ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments