October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यातायात नियमों के पालन से बचा सकते हैं जिदगियां

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। यातायात के नियमों के पालन से वाहन चालक खुद के साथ दूसरों की भी जिंदगियां बचा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना भी जरूरी है। जागरूक वाहन चालक ऐसा करके सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या कम कर सकते हैं।
उक्त बातें एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, मगहर द्वारा आयोजित यातायात की पाठशाला में मुख्य ट्रस्टी गौरव कुमार निषाद ने व्यक्त किया। श्री निषाद ने सभी से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं और कार चलाते समय सीट बेल्ट करें। अत्यधिक गति (ओवर स्पीड) से न चलें।
इस अवसर पर समूह की महिलाओं के अतिरिक्त अनिल कुमार, अंबेश त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, सोनू कुमार, मुस्तकीम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।