July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शासनादेशों को दरकिनार कर अपनी मर्जी से विभाग चला रहे हैं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी

आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने जांच की मांग की

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शासनादेशों को दरकिनार कर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसको लेकर ठेकेदारों में भारी नाराजगी आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने इस मामले को लेकर मुख्य अभियंता पत्र लिखा है और अधिकारियों खासकर गोरखपुर के अधीक्षण अभियंता के कार्यो की जांच की मांग की है।

मुख्य अभियंता को भेजे गए पत्र में आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा है की अधीक्षण अभियंता श्री हेमराज सिंह द्वारा मनमानी की जा रही है। हेमराज सिंह द्वारा कुशीनगर के एक्सईएन पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया था और असृजित दायित्वों का निर्धारण किया था। जिसकी जांच देवरिया के पूर्व अधीक्षण अभियंता जीएस वर्मा द्वारा की जा रही थी। जी.सी वर्मा का मुख्य अभियंता लखनऊ के पद पर तबादला होने के बाद हेमराज सिंह को देवरिया के अधीक्षण अभियंता का चार्ज दिया गया है ऐसे में अपने खिलाफ की गई जांच को प्रभावित कर सकते हैं। समिति ने पत्र में यह भी लिखा है कि गोरखपुर खंड 3 के लेखाधिकारी द्वारा न केवल वित्तीय अनियमितता की जा रही है बल्कि अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर इसी लगाकर सुख सुविधा का लाभ लिया जा रहा है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। यही नहीं गोरखपुर मैं बार-बार मनमाने ढंग से टेंडर की तिथि आगे बढ़ाई जा रही है। अनुबंध के गठन में देरी की जा रही है और टी एस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसके अलावा और कई अन्य कई विसंगतियां हैं जिसको लेकर पूर्व में पत्र भेजकर जांच की मांग की गई है, मगर अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला समिति ने उक्त मामलों की जांच की मांग की है।