गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों के कार्य बहिष्कार के चलते काम लगभग ठप हो चुका है। हालांकि अधिकारियों की माने तो शासन के निर्देश पर गड्ढा मुक्ति का काम शुरू है और टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य जारी है। मगर अपनी मांगों को लेकर ठेकेदार हड़ताल पर हैं। ऐसे में अधिकारियों को अपना गला बचाने के लिए झूठ बोलना पड़ रहा है।
यही वजह है कि 1 और 2 नवंबर को डाली जाने वाली निविदा तिथि पर एक भी ठेकेदार ने निविदा नहीं डाली। जिसके चलते विभाग को टेंडर की तिथि आगे बढ़ानी पड़ी है। आदर्श पूर्वांचल समिति के मुताबिक जब तक ठेकेदारों की मांग पर विभाग गौर नहीं करेगा सभी ठेकेदार कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। ना तो कोई ठेकेदार निविदा डालेगा और ना ही कहीं काम कराए जाएगा। ठेकेदारों के इस फरमान से विभागीय अधिकारियों हांफ रहे हैं। क्योंकि एक तरफ शासन का निर्देश है सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का है दूसरी तरफ ठेकेदार कार्य बहिष्कार पर है। आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार संघर्ष समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा है कि जब तक हमारी सभी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने ठेकेदारों से इस लड़ाई में सहयोग करने की अपील की है।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट