
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। घाटकोपर पूर्व के पुणे विद्यार्थी गृह विद्या भवन स्कूल संस्था को महाराष्ट्र सरकार की ओर से आयोजित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आदर्श स्कूल योजना के अंतर्गत “मुख्यमंत्री मेरा विद्यालय, सुंदर विद्यालय” मुंबई उपनगरीय जिला स्तर पर चरण-2 अभियान के अंतर्गत प्रथम क्रमांक मिला है। प्रथम क्रमांक पाने वाले विद्याभवन हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज को ११ लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के शिवसेना विभाग प्रमुख सुरेश पाटील के मार्गदर्शन एवं ईशान्य मुंबई घाटकोपर पूर्व की ओर से स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र बोराडे एवं सभी संचालकगण एवं कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया, विधानसभा संगठक अशोक वांडेकर, विधानसभा निरीक्षक भूषण चव्हाण, शिव आरोग्य सेना के प्रकाश वाणी, शिक्षकेतर सेना के प्रदेश सचिव सचिन भांगे, शाखा प्रमुख विशाल चावक, महेश पोद्दार, प्रसाद कामटेकर, चंद्रकात हल्दनकर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी अपनाकर ‘असली कांग्रेसी’ बन गए : संजय राउत
2016 के हत्या मामले में 9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
राहुल गांधी का गंभीर आरोप – ‘सावरकर टिप्पणी पर BJP सांसदों ने दी इंदिरा गांधी जैसा अंजाम भुगतने की धमकी’