Sunday, October 19, 2025
Homeमहाराष्ट्रपुणे विद्यार्थी गृह विद्या भवन विद्यालय को जिला स्तरीय टप्पा क्रमांक -...

पुणे विद्यार्थी गृह विद्या भवन विद्यालय को जिला स्तरीय टप्पा क्रमांक – २ अभियान के तहत प्रथम क्रमांक

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। घाटकोपर पूर्व के पुणे विद्यार्थी गृह विद्या भवन स्कूल संस्था को महाराष्ट्र सरकार की ओर से आयोजित भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आदर्श स्कूल योजना के अंतर्गत “मुख्यमंत्री मेरा विद्यालय, सुंदर विद्यालय” मुंबई उपनगरीय जिला स्तर पर चरण-2 अभियान के अंतर्गत प्रथम क्रमांक मिला है। प्रथम क्रमांक पाने वाले विद्याभवन हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज को ११ लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के शिवसेना विभाग प्रमुख सुरेश पाटील के मार्गदर्शन एवं ईशान्य मुंबई घाटकोपर पूर्व की ओर से स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र बोराडे एवं सभी संचालकगण एवं कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उपविभाग प्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया, विधानसभा संगठक अशोक वांडेकर, विधानसभा निरीक्षक भूषण चव्हाण, शिव आरोग्य सेना के प्रकाश वाणी, शिक्षकेतर सेना के प्रदेश सचिव सचिन भांगे, शाखा प्रमुख विशाल चावक, महेश पोद्दार, प्रसाद कामटेकर, चंद्रकात हल्दनकर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments