Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedमतदाता सूची का प्रकाशन 9 व 10 मार्च को बूथों पर

मतदाता सूची का प्रकाशन 9 व 10 मार्च को बूथों पर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभारी अधिकारी (निर्वाचन)/उप जिलाधिकारी (न्यायिक) धनघटा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी मेहदावल, खलीलाबाद एवं धनघटा तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार मेहदावल, खलीलाबाद एवं धनघटा को अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता बूथों पर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची 09 एवं 10 मार्च 2024 को दोनों दिन समय पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे के मध्य मतदाता सूची पढ़ी जायेगी।
उक्त के संबंध में फोटोग्राफ्स एवं वीडियो क्लिप इत्यादि के संबंध में सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के दृष्टिगत उन्होंने सभी तहसीलों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को अवगत कराया है कि निर्धारित प्रारूप पर बूथवार सूचना साफ्ट एवं हार्डकापी में दिनांक 09 मार्च 2024 एवं 10 मार्च 2024 को सांय 5.00 बजे तक उपलब्ध कराएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments