November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से जनता परेशान

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l महाराष्ट्र राज्य भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं से नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। अज्ञात चोरों द्वारा दो दिनो के अंदर अलग-अलग स्थानों से पाँच वाहन चोरी करने की घटना ने नागरिकों की नींद उड़ाकर रख दी हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नौशाद होटल के पास, पटेल कम्पाउंड में अली मोहम्मद अंसारी ने अपनी ३० हजार रूपये कीमत की होंडा स्कूटी क्रमांक एम एच -02 डीबी 6993 को अपने बिल्डिंग के नीचे पार्किंग किया था, जिसे अज्ञात चोरो ने उड़ा दिया। दूसरे वाहन चोरी की घटना निजामपुरा पुलिस स्टेशन के अंर्तगत भिवंडी बस डिपो के पास, पानी टंकी के नीचे शाहपुर निवासी कालूराम लक्ष्मण दरोडा ने अपनी 30 हजार रूपये की कीमत की, एम एच 04 जे, वाई 4721 टीव्हीएस कंपनी की स्कूटी पार्क किया था, उसे भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।इसी प्रकार तीन और वाहन चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया।शिकायतकर्ताओ के लिखित शिकायत के आधार पर सभी पुलिस स्टेशनों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।