April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर शासनादेश के विरुद्ध निविदा जारी कर रहा है लोक निर्माण विभाग

आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति में प्रमुख अभियंता को लिखा पत्र

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को पत्र भेजकर उच्च न्यायालय के आदेश एवं प्रदेश सरकार का शासनादेश को विभाग में पालन कराने की मांग की है।

प्रमुख अभियंता को भेजे गए पत्र में आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा है कि पीडब्ल्यूडी में उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है। गोरखपुर के प्रांतीय खंड द्वारा निविदाओं में जमानत राशि ली जा रही है। यही नहीं प्रांतीय खंड गोरखपुर द्वारा मांगी गई निविदा विभिन्न पत्रांकों द्वारा दो बार आमंत्रित की गई है। बस्ती परिक्षेत्र में भी इसका पालन नहीं हो रहा है। समिति के अध्यक्ष शरद सिंह प्रमुख अभियंता से आग्रह किया है कि विभाग में शासनादेश और न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराएं। साथ ही न्यायालय के आदेशों के विपरीत जारी की गई निविदाओं को निरस्त कराये।