Wednesday, January 14, 2026
HomeUncategorizedबंदी की संदिग्ध मौत पर बवाल, पब्लिक ने थाने का किया घेराव...

बंदी की संदिग्ध मौत पर बवाल, पब्लिक ने थाने का किया घेराव — जेल सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

धौरहरा खीरी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के माधवपुरवा निवासी 50 वर्षीय सुरेश वर्मा की जिला कारागार खीरी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धौरहरा थाना परिसर का घेराव कर दिया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

ये भी पढ़ें –बौद्धिक प्रदूषण और नशे के खिलाफ लड़ाई, केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं,एक सामाजिक युद्ध

जानकारी के अनुसार, सुरेश वर्मा को 103 बीएनएस के एक मामले में जेल भेजा गया था। गुरुवार देर शाम वह जिला कारागार के शौचालय में फांसी पर झूलते मिले। घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बंदी काफी देर तक शौचालय में था, लेकिन समय पर निगरानी न होने के कारण यह गंभीर चूक सामने आ गई।

जानकारी देते वाइट

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते एक निर्दोष व्यक्ति की जान गई है। वहीं परिजनों ने भी पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

इस बीच जेल अधीक्षक खीरी ने बयान जारी कर कहा कि—“घटना अत्यंत गंभीर है। बंदी के व्यवहार, मानसिक स्थिति और घटनास्थल से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मामले में लापरवाही पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब जेल जैसी उच्च सुरक्षा वाली जगह में ऐसी घटना हो सकती है, तो यह पूरे सिस्टम पर बड़ा सवाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments