

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जन जागरूक कार्यक्रम के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरिया में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जनपद में आपदा से बचाव एवं जागरूकता हेतु जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद के विकासखंड बैतालपुर, बनकटा, भाटपार रानी, बरहज, गौरी बाजार, भलुअनी, देवरिया सदर व भागलपुर के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के एक-एक शिक्षक को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय द्वारा उपस्थित उपस्थित शिक्षकों से विभिन्न आपदाओं में क्या करें क्या ना करें के जन जागरूकता बिंदुओं को प्रत्येक छात्र/ छात्रा तक पहुंचाने की अपील की गई । जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार द्वारा यह बताया गया कि उपस्थित प्रत्येक शिक्षक जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं एक प्रशिक्षक के रूप में ,अपने विद्यालय में छात्रों तथा अभिभावकों तथा समाज को जागरूक करने का कार्य करेंगे l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आईईसी मटेरियल आदि भी वितरित किया गया, जिसमें विभिन्न आपदाओं में क्या करें क्या न करें के पंपलेट एवं सीडी में विभिन्न आपदाओं से संबंधित शॉर्ट वीडियो हैं।
इसी क्रम में अग्निशमन विभाग से उपस्थित मोहम्मद करीम एवं रविंद्र नाथ द्वारा अग्नि से सुरक्षा के उपाय के संबंध में शिक्षकों को जानकारी दी गई। साथ ही साथ एक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें सिलेंडर में लगी आग को कैसे बुझाए जाए एवं क्या-क्या सावधानियां बरती जाएं, इसके संबंध में अग्निशमन विभाग से उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों को जानकारी प्रदान की गईl विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़ भूकंप , ब्रजपात,आदि से संबंधित शॉर्ट वीडियो का भी प्रदर्शन शिक्षकों के समक्ष किया गया । वज्रपात/आकाशीय बिजली से बचाव हेतु दामिनी ऐप अपने स्मार्ट मोबाइल फोन पर डाउनलोड करने की सलाह दी गई जिससे कि आकाशीय बिजली के संबंध में प्राप्त होने वाले अर्ली वार्निंग से ससमय सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास कुशवाहा एवं शैलेश कुमार सिंह का विशेष सहयोग रहा l
