April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आतंकी हमले के खिलाफ गूंजा विरोध, शोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि

उतरौला/बलरामपुर,(राष्ट्र की परम्परा)
जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले में सैलानियों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हृदयविदारक घटना पर नगर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और हमले की कड़ी निंदा की गई।
नगर पालिका परिषद परिसर में आयोजित इस शोकसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता ने की। उन्होंने घटना को अत्यंत दुखद और अमानवीय करार देते हुए कहा, “निर्दोष सैलानियों पर हमला कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश देना होगा।”
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवाद के प्रति और अधिक कठोर रुख अपनाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जा सकें।
सभा में नगर पालिका के कर्मचारियों, पार्षदों, समाजसेवियों और नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। उपस्थित जनों ने इस बात पर एकमत सहमति जताई कि आतंकवाद के विरुद्ध समस्त देशवासियों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए।
शोकसभा के दौरान पालिका परिषद द्वारा केंद्र और राज्य सरकार से यह मांग भी की गई कि शहीद श्रद्धालुओं के परिजनों को यथासंभव आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान की जाए तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका ईओ, सभासदगण, कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे।
शोकसभा के अंत में श्रद्धांजलि स्वरूप कैंडल मार्च निकालने का भी निर्णय लिया गया, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः पालिका कार्यालय पर समाप्त होगा।