
तालीम के ईनामी मुकाबले में बच्चों ने जीते ईनाम
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा ) बुधवार को नगर के पटेल पश्चिमी स्थित अशरफी मिशन में जश्ने ईदमिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर दीनी तालीम के सवाल – जवाब एवं नातिया कलाम का ईनामी मुकाबला संपन्न हुआ। जश्ने ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित इस ईनामी मुकाबले में अशरफी मिशन के बच्चों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। मुकाबले में बच्चों ने दीनी तालीम पर ज्ञानवर्धक सवाल व जवाब पेश कर लोगों का दिल जीता तथा नबी की शान में शानदार नात सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। ईनामी मुकाबले में मोहम्मद अयान,असलम कुरैशी,जीनत खातून,तरन्नुम खातून, मोहम्मद रेहान,उजमा खातून,इशरा खातून ,तौसीन फातमा,इन्शा खातून, अलीशा, आमिना खातून, हुजैफा खातून,सना खातून,शिफा खातून, आसिया खातून,सैफ, खुशबू,आसमां,सबीना ने ईनाम पाया। कार्यक्रम के सदर मौलाना नुरूल इस्लाम ने कहा कि हमारे पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब संपूर्ण मानवता के लिए नबी बनाकर भेजे गए। हजरत मोहम्मद साहब की नसीहतें और शिक्षाएं सभी के लिए है। उनकी शिक्षाएं संपूर्ण इंसानियत की भलाई के लिए है जिसका अनुसरण सबको करनी चाहिए।कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, सोशल वर्कर मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, गुलाम रसूल, मास्टर असगर अली को अशरफी मिशन द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान हाफिज मोहम्मद अख्तर, शोएब रज़ा,डा याकूब, लियाकत खान, असलम अंसारी, मुर्तुजा मंसूरी,फैयाज शाह,मुन्ना राईन,नसीर राईन, मुन्ना शहनाई,मोहम्मद सूफियान, इरफान खान, शमसुद्दीन,फिरोज़ इदरीसी,इम्तियाज अंसारी, मोबीन अंसारी,शौकत अली आदि मौजूद रहे।संचालन मजहरूल हक अशरफी ने किया।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई