Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedत्योहारों में अमन-चैन बिगाड़ने पर होगी संपत्ति जब्ती: योगी

त्योहारों में अमन-चैन बिगाड़ने पर होगी संपत्ति जब्ती: योगी

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनज़र राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की जरा-सी भी कोशिश पर सरकार बेहद कठोर रुख अपनाएगी। दशहरा जैसे पर्व, जो अच्छाई की जीत का प्रतीक है, उस अवसर पर किसी भी प्रकार का उपद्रव या अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्वों पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और किसी भी घटना के पीछे मास्टरमाइंड की पहचान कर उनकी संपत्तियों की गहन जांच की जाए। योगी ने चेतावनी दी कि उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई होगी, जिससे वे भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सकें।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/small-learning-big-change/

शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री ने शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने साफ किया कि “हर नागरिक की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है” और अपराधियों व उपद्रवियों के खिलाफ राज्य सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी रहेगी।

त्योहारों के मौसम में उन्होंने प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, ताकि जनता निडर होकर उत्सव मना सके। योगी आदित्यनाथ का यह बयान ऐसे समय आया है जब प्रदेश में त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments