Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedप्रोजेक्ट मंगलकामना की शुरुआत

प्रोजेक्ट मंगलकामना की शुरुआत

आवेदनों को तहसील में प्राप्ति के 05 दिवस के अन्दर रिपोर्ट लगाने का निर्देश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)जनपद में नौकरी के लिए जाति, निवास और चरित्र प्रमाण पत्र के लिए परेशान लोगों की समस्या को हल करने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा की पहल पर जनपद में प्रोजेक्ट मंगलकामना की शुरुआत की जा रही है।
प्रोजेक्ट मंगलकामना के अन्तर्गत नौकरी के संदर्भ में चरित्र, निवास और आय के सत्यापन के लिए आने वाले आवेदनों के विषय में जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए सभी तहसीलों को निर्देशित किया है कि आय और जाति प्रमाणपत्र आवेदनों के जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से संबंधित तहसील में प्राप्ति के 05 दिवस के भीतर तहसील द्वारा सत्यापन आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार चरित्र प्रमाणपत्र के विषय में सत्यापन रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से आवेदन प्राप्त होने के 05 दिन के भीतर संबंधित थाना अनिवार्य रूप से प्रेषित करे। इस हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में ईडीएम, एक उपनिरीक्षक सहित तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो तहिसीलों और थानों से रोजाना रिपोर्ट प्राप्त कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सूचित करेगी।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी तहसील उक्त निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। सत्यापन रिपोर्ट के 05 दिन भीतर प्राप्त न होने पर जवाबदेही तय करते हुए संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी और संबंधित एसडीएम व तहसीलदार से भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि नौकरी किसी व्यक्ति और उसके परिवार के लिए बेहद अहम अवसर होता है। यह पूरे परिवार का सपना होता है, जिसके पूरा होने में जिला प्रशासन को भी भागीदार बनना चाहिए, न कि बाधा। उन्होंने कहा कि इसी मंशा के साथ प्रोजेक्ट मंगलकामना को शुरू किया जा रहा है, कि जिला प्रशासन भी आवेदकों और उनके परिवार की खुशियों में अपना योगदान दे सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments