Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedशारीरिक एवं मानसिक क्षमता विकास हेतु स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

शारीरिक एवं मानसिक क्षमता विकास हेतु स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) चर्चित स्कूल में क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्रत्येक सदन(टैगोर सदन, कलाम सदन,ध्यानचंद सदन और राजेंद्र सदन) से 60-60 की संख्या में कुल 240 बच्चों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था। वहीं विद्यालय प्रबंधन के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अपने विद्यालय के बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का वृद्धि करना था। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि फरवरी माह में खेलकूद का कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जायेगा। साथ ही साथ अन्य कार्यक्रम भी संचालित किए जाते रहेंगे। वहीं विजयी रहे प्रतिभागियों में पदक एवं ट्रॉफी बाॅटे गए। पदक वितरण समारोह होते ही रेस में जीते पदक प्राप्त टीम एवं बच्चों के चेहरे खिल उठे । विजयी सदन के छात्रों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी।
बता दें कि गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल रामपुर बुजुर्ग/इंगुरी सराय अपने संचालन काल से ही चार सदन में बटा हुआ है। विजयी सदन के नाम क्रमशः(1)उपविजेता सदन-कलाम सदन
(2)विजेता सदन-ध्यान चंद सदन इस इंटर हाउस क्रॉस कंट्री कंपटीशन में बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments