
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘सृजन’ दीवार पत्रिका का लोकार्पण, संवाद तथा काव्य पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनीता अग्रवाल, डॉ रंजना जायसवाल तथा डॉ. उषा कुमार ने अपने विचार साझा किए। डॉ. रंजना जायसवाल ने कहा कि सशक्तिकरण के दावों के बावजूद व्यापक स्त्री समुदाय अभी भी सामंती लौ ढांचे में बधी हुई है।
डॉ. अनीता अग्रवाल ने कहा कि समय समय पर संविधान और कोर्ट ने स्त्री संरक्षण सुरक्षा के लिए कानून बनाये जो बेहद महत्वपूर्ण हैं। डॉ. उषा कुमार ने सत्य के साथ रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर कमलेश कुमार गुप्त, प्रोफेसर राजेश कुमार माल, प्रोफेसर दीपक प्रकाश त्यागी सहित अन्य शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
More Stories
अमन और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं: ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड
होली तथा जुमे के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने दिलाया सुरक्षा का एहसास
जिले के एक ही गांव 10 युवाओं को मिली पुलिस की वर्दी