गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावासों द्वारा ‘स्मृति महाकुंभ 2025’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अपने एलुमनाई के स्वागत व सम्मान के निमित्त आयोजित हो रहा है।
इस आयोजन में दशकों पुराने सैकड़ो छात्रावासियों के आगमन से छात्रावास गुलजार होगा। हीरक जयंती वर्ष में आयोजित इस स्मृति महाकुंभ का आयोजन तीन सत्रों में संयोजित किया गया है।
उद्घाटन सत्र प्रातः 10:00 बजे से संवाद भवन में आयोजित होगा। जिसमें एमएलसी डॉ.रतनपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि प्रो.रजनीकांत पांडेय एवं सारस्वत अतिथि एनएनडी दुबे, डीआईजी एनआईए होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन करेंगी।
संवाद भवन में 12:00 बजे से संस्मरण सत्र आरंभ होगा, जिसमें भरत पाल व अनिल झा, आईपीएस, मुकेश कुमार सिंह एचआईएस, अजय तिवारी, संजय शुक्ल पीसीएस मंच पर विराजमान होंगे। समापन सत्र 2:30 बजे से आयोजित होगा, जिसमें देवेंद्र प्रताप सिंह, समीर सिंह, डॉ.सी.पी. त्रिपाठी, राजीव पांडेय संबोधित करेंगे।
More Stories
डॉ. वरुणेश पर जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश
सावन के पहले दिन देवघर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा नगरी बोल बम के जयकारों से गूंज उठी
बंदर ‘मोंकेश’ और कुत्ता ‘डोगेश’ की जोड़ी मचा रही है सोशल मीडिया पर धमाल, जानिए इनके क्रिएटर आकाश की दिलचस्प कहानी