मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत आने- वाले एल विभाग मनपा का यह क्षेत्र अवैध नवनिर्माणो का गढ़ बन गया है, जो की मनपा एल विभाग के प्रशासनिक अधिकारियो की लापरवाही का बोलता सबूत है और दुर्भाग्यपूर्ण भी ।
रही एल विभाग मनपा प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा की गयी कार्यवाही की तो वह बस नोटीस तक ही सीमित रहता है ।
आगामी कई सालो से एल विभाग मनपा मे बहुतेक अधिकारी कई वर्षो से एक ही विभाग मे पाव पसारे बैठे है, उनका अन्य विभागो मे क्यो नही किया जा रहा है तबादला ।
जिसकी खबर प्रमुखता से अनेको समाचार पत्र मे प्रकाशित व सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा मुख्य नगर अभियंता दिलीप पाटील को भी अवगत कराया जा रहा है, जबकी मनपा के 16 प्रभागो मे हर महीने 4 से 5 अवैध नवनिर्माण धडल्ले से किये जाते है जिसकी जानकारी मनपा मे आसीन उच्चअधिकारियो को दी जाती है किंतु कार्यवाही शुन्य /सन्नाटा…?
एल विभाग मनपा के अधिकारी कुर्ला के विकास,व मूलभूत सुविधा को दरकिनार करते हुये है बस धन उगाही का कार्य मे लगे हुये है, उनका बस यही कहना है अपना काम बनता भाड़ मे जाये जनता।
क्या यह एल विभाग के प्रसाशनिक अधिकारी सरकार से पगार लेकर अवैधनिर्माणकर्ताओ व भूमाफियाओ के पेरोल पर काम पर है….??
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही