Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के आचार्य डा. जोन्नादा एवीपी राव निलंबित

डीडीयू के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के आचार्य डा. जोन्नादा एवीपी राव निलंबित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के आचार्य डा. जोन्नादा एवीपी राव सोमवार, 02 सितम्बर 2024 को पूर्वाह्न सत्र में कार्यालय खुलने के समय विभागीय शैक्षणिक एवं कार्यालयी कार्यों में बाधा उत्पन्न करने, विभागीय रिसर्च लैब में कार्य कर रहे एक प्रोफेसर को अपशब्द कहते हुए उनके लैब के दरवाजे को लात मारकर क्षतिग्रस्त करते हुए उन्हें विभाग से बाहर निकलने के लिए विवश करने एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रवेश द्वार पर ताला लगाकर विद्यार्थियों तथा अन्य विभागीय शिक्षकों का विभाग में प्रवेश अवरूद्ध करने के कारण कुलपति प्रो पूनम टंडन के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय परिनियम अध्याय सोलह के खंड 1 के संख्या 16.04 (1) (बी) के प्रावधानों के अन्तर्गत डा० जोन्नादा एवीपी राव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।
कुलसचिव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निलम्बन अवधि मे डा० जोन्नादा एवीपी राव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा, निलम्बन अवधि में डॉ. राव नियंता कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे तथा बायोटेक्लनोलॉजी विभाग में इनका प्रवेश वर्जित होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments