संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में मेजर ध्यानचन्द्र के जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 के अवसर पर 27 से 30 अगस्त 2024 तक आयोजित विभिन्न खेलों के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियो को सोमवार को जिलाधिकारी संत कबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर ने पुरस्कार देकर सम्मानित कर उनका खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि को साफा बांधकर एवं बैच लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया।
जिलाधिकारी द्वारा 100 विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मनित किया गया। जिलाधिकारी के हाथों पुरस्कार पाकर खिलाड़ी बहुत खुश थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए स्टेडियम में बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु सुझाव मांगे। जिस पर खिलाड़ियों द्वारा जिम हेतु एक बड़ा हॉल बनाने के लिए आग्रह किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अश्वासन दिया कि जल्दी स्टेडियम में जिम हाल बनेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक इन्द्रेश पाण्डेय और उप क्रीड़ाधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद, जिला फुटबाल संघ के सचिव बीके विश्वास, जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव, कंचन शुक्ला सहायक (व्यायाम शिक्षिका), अनूप पाण्डेय जिला समन्वयक दिव्यांगजन बस्ती व स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर