लखनऊ विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)लखनऊ विश्वविद्यालय (NAAC से A++ ग्रेड प्राप्त) को नया कुलपति मिल गया है। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर जय प्रकाश सैनी को लखनऊ विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा-12 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
राज भवन, लखनऊ से जारी आदेश के अनुसार प्रो. जय प्रकाश सैनी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्षों तक लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर कार्य करेंगे। वर्तमान में वे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में कुलपति के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें – स्वच्छता और सजावट से सजेगा खिचड़ी मेला, नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण
शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अनुभव से समृद्ध प्रो. सैनी की नियुक्ति को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास, अनुसंधान, नवाचार और प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। शिक्षा जगत में उनके नेतृत्व से लखनऊ विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
आदेश की प्रतिलिपि संबंधित अधिकारियों एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है। नई नियुक्ति के बाद विश्वविद्यालय परिसर में सकारात्मक बदलाव और शैक्षणिक गुणवत्ता में और अधिक सुधार की अपेक्षा की जा रही है।
