November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शान से जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस,लगे नारे

बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा) खंड क्षेत्र अंतर्गत मलसी चौराहे से गुरुवार को शान से जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला।जुलूस को सादिक अली व सूफी कलीम अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जुलूस में हर किसी की जुबान पर नबी की आमद मरहबा के नारो की गूंज थी।अनेकों स्थानों पर जुलूस का स्वागत हुआ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सादिक अली नें जश्ने ईद मिलादुन्नबी की पूरे देशवासियों को मुबारक़ बाद देते हुऐ कहा की हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम नें पूरे दुनिया के लोगों को अमन और शांति का पैगाम दिया और इंसानियत की रक्षा,कायनात के लोगों को मोहब्बत का पैगाम दिया।
सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा।जुलूस मदरसा मलसी खास से प्रधानाचार्य सादिक अली के नेतृत्व में मलसी चौराहा,मदीना बाजार,रामपुर महुआबारी,बेलम्हा बाजार,अमरपुर, बजरहा,कस्बा बघौचघाट, मेहाहरहंगपुर,सेमरी,बसडीला,तुर्क पट्टी,मोतीपुर,मेदी पट्टी बेलवनिया होते हुए मलसी खास चौराहे पर संपन्न हुई।तत्पश्चात मदरसा मलसी में जुलूस में उपस्थि सभी लोगो को जलपान कराया गया।इसी क्रम में जुलूस विशुनपुरा बाजार,पोखर भिंडा, लहरौली,हरिमहुअवा,रामनगर, कोइलसवा आदि गांव से भी लोगो से भरी गाड़ियों के समूह में लाउडस्पीकर के साथ काफिला विभिन्न चौक चौराहे होते हुए जुलूस निकला।थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय पुलिस फोर्स के साथ जुलूस के साथ भ्रमणशील रहे।
इस मौके पर सादिक अली,रब्बूदीन नेता,मु फतेह, कलाम प्रधान,नौशाद अहमद,जावेद आलम,मेराज अहमद, सूफी कलीम, मौलाना अख्तर हुसैन, हाजी हसन अहमद ,असलम खान, अब्दुल्लाह सिद्दीकी,रफीउद्दीन,डॉ ऐनुल हक सिद्दीकी ,समीउल्लाह खान ,मेराज खान ,मंजूर हसन,भैरव यादव, हरिंदर कुशवाहा, इमाम हसन,आजाद अंसारी ,नदीम हुसैन ,बबलू अंसारी, हफीजुल्लाह अंसारी, आसिफ खान ,नफीस खान ,जावेद अख्तर ,वसीम अकरम, कासिम शेख ,हैदर अली,मौलाना शईद रजा,किफयतुल्लाह,फैयाज मास्टर, रियाज मास्टर ,रियाज,रशीद अहमद, राशीद अली,नबीउल्लाह सिद्दीकी, अताउल्लाह सिद्दीकी,आदि लोग मौजूद रहे।