Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedग्राम देवता डीहबाबा की नगर में निकली शोभायात्रा

ग्राम देवता डीहबाबा की नगर में निकली शोभायात्रा

भारी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार की सुबह ग्राम देवता डीह बाबा नगर की मुख्य सड़कों पर निकाली गई शोभायात्रा।
बताते चलें कि वार्ड पटेल नगर मे स्थित डीह स्थान पर डीह बाबा की मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद बुधवार को डीह बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन के प्रथम दिन बुधवार को गाजे बाजे, हाथी घोड़े के साथ बघ्घी पर डीह बाबा की प्रतिमा को सजाकर बरहज की मुख्य सड़कों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं व तांत्रिको के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
डीह बाबा के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा।इस दौरान तांत्रिक अमरजीत यादव ने सर्वप्रथम तांत्रिक पूजा की ततपश्चात नगर में शोभायात्रा निकाली गई।
डीह बाबा, ग्राम देवता हैं।शोभायात्रा पटेल नगर हनुमानगढ़ी होते हुए मुख्य चौक, आश्रम बस स्टैंड से होते हुए पुनः नीलकंठ मंदिर होते हुए डिहस्थान स्थान पर पांच ब्राह्मण हृदयानंद पांडे व सहयोगी राकेश तिवारी ,शुभम पांडे ,गोपाल उपाध्याय मंत्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर डीह बाबा की प्रतिमा को स्थापित किया गया।
पण्डित हृदयानंद ने बताया कि यह कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा कार्यक्रम मे बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा किया गया, जबकि27 व 28 को विधि विधान के साथ पूर्णाहुति कर 29 मार्च को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है।
आगे कहा कि डीह बाबा की पूजा कई गांवों में की जाती है यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, डीह बाबा को गांव का रक्षक माना जाता है। यह विश्वास किया जाता है कि डीह बाबा गांव की रक्षा करते हैं और वे बुरी शक्तियों से सबको बचाते हैं।
डीह बाबा की पूजा, गांव के मुख्य त्योहारों, फसल के मौसमों, और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर की जाती है।
ग्राम देवता को समर्पित विशेष अनुष्ठान करते हैं जिन्हें देवी और डीह को अर्पित कर, लोग भगवान से अपने गांव और घर को बीमारी और महामारी मुक्त बनाए रखने की याचना करते हैं। इस अवसर पर देवता गोड़िया, देवी गोडिया जय राम चौहान, सुदामा वर्मा, राजेश मोदनवाल ,अजय गुप्ता रतन सोनकर, अंजनी पांडेय, प्रदीप मद्धेशिया, शिवम निषाद ,संजय मद्धेशिया, पंकज ,दिलीप गुप्ता आशीष साहनी ,बलजीत यादव तथा भारी संख्या में महिला श्रद्धालु एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments