Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमस्यायें व समाधान

समस्यायें व समाधान

अपने मन के विचार और अपनी
सोच सबसे बड़ी प्रेरणा होती है,
इसीलिए स्वयं प्रेरणा पाने के लिये
स्वयं की सोच बड़ी रखनी होती है।

जीवन में समस्यायें तो होती हैं
पर उनके समाधान भी होते हैं,
मित्र, पड़ोसी, रिश्ते नाते और
लिबास, निवास बदलते रहते हैं।

समस्याओं का फिर भी सामना
उठते बैठते हर क्षण करना होगा,
हम सबको यह सभी बदलने के
पहले खुद को ही बदलना होगा।

अच्छे के लिए सभी अच्छे होते हैं,
पर बुरे के साथ भी अच्छा होना है,
हीरे से हीरा तराशें पर कीचड़ में
कमल खिलाना अच्छा होता है।

कोई जब बुरा करे किसी का उस
को विनम्रता से उत्तर ज़रूर देना है,
बुराई के बदले अच्छाई वह गुण है
जिस से सदैव ही प्रेरणा मिलती है ।

काँटे बोने वाले किसी शख़्स के
लिये भाला कभी नही बोना है,
अगर हो सके तो उसको प्रेम की
वाणी एवं भाषा सिखलाना है ।

आदित्य बुजुर्गों कहना है कि अपने
चेहरे की धूल पहले साफ़ करनी है,
दर्पण में गर्दिश कम होती है जिसे
साफ़ करने की फ़ितरत होती है ।

कर्नल आदि शंकर मिश्र, आदित्य
लखनऊ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments