Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रो. आनन्द कुमार त्यागी पुनः काशी विद्यापीठ के कुलपति बने

प्रो. आनन्द कुमार त्यागी पुनः काशी विद्यापीठ के कुलपति बने

नैक में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग दिलाने के साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य परिसर का विकास करना प्राथमिकता

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वर्तमान कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी को पुन: तीन साल के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है। राजभवन ने उन्हें अगले तीन वर्षों के लिए एक और कार्यकाल दिया है। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किया।
ज्ञात हो कि प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने 23 जून 2021 को काशी विद्यापीठ में बतौर कुलपति कार्यभार ग्रहण किया था। 22 जून 2024 को उनका कार्यकाल पूरा हो गया था लेकिन अस्थायी तौर पर उनको विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था। वहीं रविवार को प्रो. त्यागी को अगले तीन साल के लिए राज्यपाल ने एक बार फिर से कुलपति नियुक्त कर दिया है। इस मौके पर प्रो. त्यागी ने कहा कि नैक में विश्वविद्यालय को ए प्लस प्लस ग्रेडिंग दिलाना पहली प्राथमिकता है। जल्द ही नैक मूल्यांकन होने वाला है। साथ ही पहले से चल रहे विकास कार्य को गति देने का काम करेंगे।साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य परिसर का विकास करना प्राथमिकता है। प्रवेश एवं सेमेस्टर परीक्षा समय से कराना लक्ष्य है। भैरव तालाब परिसर में कृषि केंद्र स्थापित करना है। साथ गंगापुर एवं एनटीपीसी परिसर का विकास करना और शैक्षणिक गतिविधियों पर जोर देना है। छात्रों को और बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करना एवं अन्य सुविधाओं पर भी जोर रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments